दयाशंकर सिंह का सपा पर तीखा हमला: बोले- अखिलेश की महाकुंभ में नहीं, सैफई महोत्सव में थी दिलचस्पी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े पीडीए पत्रकारों को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पीडीए उनके परिवार का ही हिस्सा है।

दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में कभी रुचि नहीं लेते थे। इसके विपरीत, उनकी दिलचस्पी हमेशा सैफई महोत्सव में अधिक रही। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश यह घोषणा करें कि सपा के भविष्य के किसी अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह परिवार से नहीं होगा।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: नववर्ष की पूर्व संध्या पर दो हादसे, तीन की मौत, दो घायल

सपा की सरकार बनने की संभावना नहीं

दयाशंकर सिंह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में कभी नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को उत्तराधिकारी बनाया, लेकिन इसके बाद से सपा लगातार चुनाव हार रही है। दयाशंकर ने तंज कसते हुए कहा कि यदि भविष्य में सपा सरकार बनती भी है तो अखिलेश यह ऐलान करें कि मुख्यमंत्री मुलायम परिवार से नहीं होगा।

उन्होंने भाजपा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी में हर वर्ग के लोगों को नेतृत्व का अवसर मिलता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिक्र किया, जो भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से इस पद तक पहुंचे हैं।

महाकुंभ की तैयारियों पर जोर

दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ की तैयारियां पिछले एक साल से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें इस बार 40-50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मेले का क्षेत्र पहले से बड़ा किया गया है और स्थाई शौचालयों का निर्माण किया गया है। परिवहन विभाग 7000 नई बसें चलाएगा, रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है, और हर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। महाकुंभ के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.