दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, पूर्व राष्ट्रपति और जेपी नड्डा से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट कर उन्हें महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।

सीएम योगी रविवार को भाजपा की एक अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन चुनाव है। बैठक में जेपी नड्डा समेत विभिन्न प्रदेशों के भाजपा अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। योगी के इस दौरे को महाकुंभ और आगामी राजनीतिक रणनीतियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़े - यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गंगा गोमती समेत 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, रूट में भी बदलाव

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.