लापरवाही पर BSA ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित

लखनऊ: मोहनलालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिर्स में तैनात दो शिक्षिकाओं को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राम प्रवेश ने सोमवार को यह कार्रवाई की।

निलंबित शिक्षिकाओं में संध्या देवी और रीना देवी शामिल हैं। बीएसए के अनुसार, संध्या देवी पर समय से स्कूल न आने, विद्यालय में गाली-गलौज करने और गुस्से में आकर उपस्थिति पंजिका को फाड़ देने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: रेलवे ओवर ब्रिज से गिरे तीन बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर

वहीं, रीना देवी पर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर बच्चों को बाहर धूप में बैठाने और शिक्षण कार्य में बाधा डालने के आरोप साबित हुए। दोनों मामलों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.