- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Beautician Death Case: छेड़छाड़ के दौरान हादसा, कार पलटने से हुई ब्यूटीशियन की मौत — पोस्टमार्टम में...
Beautician Death Case: छेड़छाड़ के दौरान हादसा, कार पलटने से हुई ब्यूटीशियन की मौत — पोस्टमार्टम में चाकू से हमले की पुष्टि नहीं

लखनऊ (बंथरा): गुरुवार देर रात बंथरा क्षेत्र के रमदासपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक ब्यूटीशियन की मौत हो गई। शुरुआती जांच में यह मामला छेड़छाड़ और हमले का बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हमले की पुष्टि नहीं हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट और शरीर पर गंभीर चोटों के कारण ब्यूटीशियन की जान गई।
घटना के बाद तीनों युवक फरार हो गए थे, लेकिन बंथरा पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक तिलक समारोह के बाद रात को ड्राइव पर निकले थे, तभी हादसा हुआ।
मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा
डॉक्टरों के चार सदस्यीय पैनल ने पोस्टमार्टम कर बताया कि महिला की मौत कार के पलटने से लगी रीढ़ की चोट और शरीर पर गहरी चोटों के कारण हुई। कोई धारदार हथियार से हमला नहीं हुआ था।
घटना के बाद का दृश्य
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार के नीचे दबी ब्यूटीशियन को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी चचेरी बहन को भी भागते समय ग्रामीणों ने रोका।
अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में
शुक्रवार शाम शव को पोस्टमार्टम के बाद सरोजनीनगर स्थित घर लाया गया। रात ज्यादा हो जाने के कारण तत्काल अंतिम संस्कार नहीं किया गया। हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा, और शनिवार को बेहसा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।