अखिलेश यादव का दावा: "सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई होनी चाहिए"

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस आवास में रहते हैं, उसके नीचे शिवलिंग है। उन्होंने इस स्थल की खुदाई कराने की मांग की।

मंदिर और खुदाई का मुद्दा राजनीति में गर्माया

अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग है। इसकी भी खुदाई होनी चाहिए।" उनका यह बयान उस वक्त आया है, जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंदिरों और खुदाई से जुड़े मामलों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

यह भी पढ़े - बस्ती: राजा शिव दीन सिंह बारी के नाम पर स्मृति द्वार का लोकार्पण

संभल की खुदाई पर भी साधा था निशाना

यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने खुदाई को लेकर टिप्पणी की है। इससे पहले संभल में मंदिर की खुदाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा था। अखिलेश के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

राजनीति में विवाद तेज

अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा की ओर से इस बयान पर पलटवार किए जाने की संभावना है, जबकि विपक्ष इसे योगी सरकार पर निशाना साधने के अवसर के रूप में देख रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.