- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- अखिलेश यादव का आरोप: यूपी थानों में ठाकुरों का दबदबा, DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब
अखिलेश यादव का आरोप: यूपी थानों में ठाकुरों का दबदबा, DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में थानों पर तैनाती जाति के आधार पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में ठाकुर समुदाय के लोगों का दबदबा है और पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समुदाय से आने वाले पुलिसकर्मियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 'बांटो और राज करो' की नीति पर चल रही है और जातीय एवं धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए समाज में विभाजन पैदा कर रही है। अखिलेश ने यह भी कहा कि योगी सरकार में सामाजिक न्याय और समावेशिता की भावना समाप्त हो चुकी है।
DGP प्रशांत कुमार ने क्या कहा?
अखिलेश यादव के आरोपों पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जो जानकारी प्रसारित की जा रही है, वह पूरी तरह भ्रामक है। संबंधित जिलों द्वारा इस संबंध में पहले ही विवरण साझा किया जा चुका है। यदि भविष्य में ऐसी कोई गलत जानकारी फैलती है, तो उसे तत्काल स्पष्ट किया जाएगा।"
https://twitter.com/ANI/status/1914220781929681109?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1914220781929681109%7Ctwgr%5E9cd269305e5032c8bff4e91fde21a683db294682%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.uptak.in%2Fpolitics%2Fstory%2Fakhilesh-yadav-accused-of-dominance-in-posting-of-thakurs-in-up-police-stations-now-dgp-prashant-kumar-gave-this-answer-3172363-2025-04-21
उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह की टिप्पणी करने से बचना चाहिए, जिससे भ्रम और तनाव फैल सकता है।
फिलहाल, यह मुद्दा उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मा गया है और आने वाले समय में इस पर राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना है।