- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- ललितपुर
- Lalitpur News: परिजनों ने नहीं मानी प्रेम कहानी, प्रेमी युगल की हत्या, मां समेत तीन गिरफ्तार
Lalitpur News: परिजनों ने नहीं मानी प्रेम कहानी, प्रेमी युगल की हत्या, मां समेत तीन गिरफ्तार
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमी युगल की हत्या के आरोप में पुलिस ने लड़की की मां, सौतेले पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है। घटना ग्राम राजपुर के मजरा बीघा की है, जहां 1 जनवरी को युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे।
घटना का खुलासा
हत्या के पीछे परिजनों का हाथ
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की थीं। जांच में खुलासा हुआ कि कामिनी के परिजन उसके प्रेम संबंधों से नाराज थे। गुस्से में आकर लड़की की मां रामदेवी साहू (40), सौतेले पिता सुनील साहू (36), और चाचा देशराज साहू (32) ने मिलकर पहले दोनों की हत्या कर दी।
हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने मिथुन के शव को पेड़ से लटका दिया और कामिनी का शव जमीन पर छोड़ दिया। पुलिस को घटनास्थल से मिले सबूतों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साजिश का पता चला।
आरोपी गिरफ्तार
पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को रामदेवी, सुनील साहू और देशराज साहू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
इलाके में फैला आक्रोश
इस जघन्य घटना ने इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराध समाज पर एक गहरी चोट हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।