- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- पीएचडी में प्रवेश का झांसा देकर शिक्षक ने युवक से ठगे ढाई लाख, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पीएचडी में प्रवेश का झांसा देकर शिक्षक ने युवक से ठगे ढाई लाख, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी: थाना भीरा क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी नीरज कुमार ने अपने पूर्व शिक्षक पर पीएचडी में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है, और पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में जांच शुरू कर दी है।
नीरज ने बताया कि इस विश्वास में आकर उन्होंने 16 मार्च 2022 को 50,000 रुपये अमित कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिए और अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियां भी सौंप दीं। इसके बाद जनवरी 2024 में आरोपी ने उनसे एक लाख रुपये और ले लिए, यह कहकर कि जरूरत पड़ने पर परीक्षा भी कराई जाएगी।
फर्जी प्रमाण पत्र देकर ठगी जारी
आरोप है कि अमित कुमार ने पीएचडी का कोई प्रवेश नहीं कराया और 22 मई 2023 को उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी फर्जी पीएचडी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की छाया प्रतियां दीं। साथ ही डेढ़ लाख रुपये और देने पर मूल प्रमाण पत्र देने का वादा किया।
जब नीरज ने प्रमाण पत्रों की जांच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर की, तो वहां कोई विवरण नहीं मिला। इस पर नीरज ने आरोपी से सवाल किया, लेकिन उसने केवल आश्वासन देकर मामला टाल दिया
रुपये लौटाने से इनकार और धमकी
12 अक्टूबर 2024 को जब नीरज ने शेष दो लाख रुपये लौटाने को कहा, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। अगले दिन, नीरज जब आरोपी के घर पहुंचे, तो उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और धमकाया गया।
पुलिस ने पहले नीरज की तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और मानसिक प्रताड़ना जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।