- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: ऑनलाइन मुनाफे का लालच पड़ा भारी, महिला ने गंवाए 37 लाख रुपये
Lakhimpur Kheri News: ऑनलाइन मुनाफे का लालच पड़ा भारी, महिला ने गंवाए 37 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी। थाना भीरा क्षेत्र के कस्बा पड़रिया तुला की एक महिला साइबर ठगों के जाल में फंसकर 37 लाख रुपये गंवा बैठी। मामले की सूचना पर थाना भीरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
महिला ठगों की बातों में आ गई और धीरे-धीरे पोर्टल पर पैसे इन्वेस्ट करने लगी। जब उसने अपने निवेश का प्रॉफिट निकालने की कोशिश की, तो वह विफल रही। महिला ने कुल 37 लाख 12 हजार 284 रुपये इन्वेस्ट किए थे। ठगों द्वारा रकम वापस न मिलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस कार्रवाई जारी
पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना भीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने कहा कि यह मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है, जहां मुनाफे का झांसा देकर महिला से 37 लाख रुपये ठगे गए। पुलिस साइबर टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है।
सतर्कता की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान लिंक या कॉल पर विश्वास न करें और निवेश से पहले पूरी तरह सतर्क रहें। ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सतर्कता ही बचाव का एकमात्र उपाय है।