- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: खेत में सर्पदंश और सांड के हमले से दो किसानों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
Lakhimpur Kheri News: खेत में सर्पदंश और सांड के हमले से दो किसानों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। खेतों में मेहनत कर रहे दो किसानों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हो गई, जिससे उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक किसान को जहरीले सांप ने डस लिया, वहीं दूसरे किसान पर सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दूसरी घटना मोहम्मदी तहसील के कंधरापुर गांव की है, जहां रविवार रात 50 वर्षीय जसकरन लाल खेत की रखवाली कर रहे थे। उसी समय अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें पहले सीएचसी मोहम्मदी, फिर शाहजहांपुर जिला अस्पताल और अंत में लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। दोनों किसानों की असमय मौत ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।