- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: हिंदी ओलंपियाड में अजमानी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास, डीएम ने किया
Lakhimpur Kheri News: हिंदी ओलंपियाड में अजमानी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास, डीएम ने किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी। अजमानी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया। अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने विद्यालय के मेधावी छात्रों, प्रबंध निदेशक गुरमीत कौर अजमानी और प्रधानाचार्या मंजू पाठक को सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
अजमानी स्कूल के छात्रों ने जीते प्रतिष्ठित पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में अजमानी पब्लिक स्कूल के 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें से तनय राज (कक्षा 3), सिद्धार्थ कनौजिया (कक्षा 5), अमृत रस्तोगी (कक्षा 7), आदित्य अवस्थी (कक्षा 10) और रिया वर्मा (कक्षा 12) को "राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान" से नवाजा गया, जिसमें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा,
अहाना शर्मा (कक्षा 4), आकृति पटेल (कक्षा 10) और मधुर पटेल (कक्षा 11) को "हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान" से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के 40 छात्रों ने स्वर्ण पदक, 44 ने रजत पदक और 34 ने कांस्य पदक जीतकर कुल 118 पदकों का कीर्तिमान स्थापित किया।
अजमानी पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय हिंदी उन्नायक सम्मान एवं राष्ट्रीय हिंदी प्रेरक सम्मान से अलंकृत किया गया।
छात्रों के सम्मान में आयोजित हुआ समारोह
सम्मान प्राप्त कर लौटे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लखीमपुर आगमन पर जिलाधिकारी ने विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए हरिवंश अजमानी, उपाध्यक्ष सीए सिमरन भल्ला, संस्थापक प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी, प्रशासक जितेंद्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. मंजू पाठक भी उपस्थित रहे।
अजमानी पब्लिक स्कूल की यह उपलब्धि हिंदी भाषा और शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।