Lakhimpur Kheri News: नाले में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र की एलआरपी चौकी अंतर्गत एक ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नाले से बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव बड़ी पनगी निवासी 45 वर्षीय जगदीश पुत्र झब्बू के रूप में हुई है। शव के पास ही उसका ई-रिक्शा लावारिस हालत में खड़ा मिला। परिजनों ने शव पर चोट के निशान होने की बात कहते हुए हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार, जगदीश रोज की तरह सोमवार रात अपने ई-रिक्शा को लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि वह सवारियां लेकर शहर से सटे छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया की ओर गया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिवार वाले उसे खोजने निकल पड़े। इसी बीच छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया के पास कुछ लोगों ने एक निर्माणाधीन नाले में शव पड़ा देखा और पास में ई-रिक्शा खड़ा पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: कानपुर में ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा छात्र ट्रेन की चपेट में आया, मौत के बाद मां हुई बेसुध

शव की पहचान जगदीश के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे उनकी हत्या कर शव को नाले में फेंकने की आशंका और गहरा गई। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एलआरपी चौकी पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अब तक 12 से अधिक फुटेज देखे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है, जिसमें जगदीश को ई-रिक्शा के साथ जाते देखा गया हो। पुलिस सर्विलांस सेल की भी मदद ले रही है।

चौकी इंचार्ज पशुपति नाथ ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा। गौरतलब है कि मृतक जगदीश की एक साल पहले ही शादी हुई थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.