Lakhimpur Kheri News: युवक की फोटो लगाकर बनाई इंस्टाग्राम पर फेक आईडी, अश्लील फोटो और मैसेज भेजे

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ निवासी एक युवक की तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक फोटो और अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिए। जैसे ही इस बात की जानकारी पीड़ित को हुई, वह सदमे में आ गया और तुरंत थाना साइबर सेल में तहरीर दी।

पीड़ित अविनाश कुमार ने शिकायत में बताया कि फेक आईडी में उसकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है और उस पर अश्लील व अपमानजनक सामग्री डाली गई है। यही नहीं, उस अकाउंट से उसके परिचितों को भी अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे उसकी छवि को गहरा आघात पहुंचा है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: महिला डॉक्टर को 50 लाख की रंगदारी, न देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी

इस हरकत से अविनाश मानसिक रूप से काफी परेशान है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की टीम फेक अकाउंट की ट्रेसिंग में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.