- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवक का गला कटा, अस्पताल में भर्ती
Lakhimpur Kheri News: चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवक का गला कटा, अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर खीरी। शहर में डॉन बॉस्को स्कूल के पास नहर पटरी पर स्कूटी सवार युवक के गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्कूटी से जा रहा था युवक, अचानक हुआ हादसा
मौके पर पड़ा रहा बेसुध, लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
घटना के बाद योगेश काफी देर तक बेसुध हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने जब उसे देखा तो तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर योगेश ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
योगेश का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने प्रशासन पर चाइनीज मांझे पर रोक लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मकर संक्रांति पर मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे इसकी बिक्री अब भी जारी है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, कड़ी कार्रवाई की मांग
शहर में पहले भी चाइनीज मांझे से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लगा सका है। घायल योगेश के भाई हिमांशु रस्तोगी ने इस मामले की शिकायत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा से की है। उन्होंने अधिकारियों से चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।