Lakhimpur Kheri News: चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवक का गला कटा, अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर खीरी। शहर में डॉन बॉस्को स्कूल के पास नहर पटरी पर स्कूटी सवार युवक के गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूटी से जा रहा था युवक, अचानक हुआ हादसा

शहर की मौर्या कॉलोनी निवासी योगेश रस्तोगी (25) किसी काम से डॉन बॉस्को स्कूल की ओर नहर पटरी पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया, जिससे उसका गला कट गया। तेज झटके से वह स्कूटी समेत गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में उसके सिर, हाथ और पैर में भी कई चोटें आईं।

यह भी पढ़े - Ballia News: रोजेदार को सड़क सुरक्षा का संदेश, यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने गिफ्ट किया हेलमेट

मौके पर पड़ा रहा बेसुध, लोगों ने अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद योगेश काफी देर तक बेसुध हालत में पड़ा रहा। राहगीरों ने जब उसे देखा तो तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर योगेश ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने प्रशासन पर उठाए सवाल

योगेश का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने प्रशासन पर चाइनीज मांझे पर रोक लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मकर संक्रांति पर मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे इसकी बिक्री अब भी जारी है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, कड़ी कार्रवाई की मांग

शहर में पहले भी चाइनीज मांझे से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लगा सका है। घायल योगेश के भाई हिमांशु रस्तोगी ने इस मामले की शिकायत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा से की है। उन्होंने अधिकारियों से चाइनीज मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.