- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: मालिक की जगह लगाया अपना फोटो, दो बीघा जमीन बेचकर युवक ने की धोखाधड़ी
Lakhimpur Kheri News: मालिक की जगह लगाया अपना फोटो, दो बीघा जमीन बेचकर युवक ने की धोखाधड़ी

लखीमपुर खीरी: थाना खीरी के गांव मदारपुर निवासी रामसागर वर्मा की दो बीघा जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने का मामला सामने आया है। उनका आरोप है कि गांव के ही कपिल वर्मा ने जालसाजी कर उनकी जमीन अपने नाम से बेच दी। पुलिस ने आरोपी विक्रेता और खरीदार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जांच में हुआ खुलासा
वकील के माध्यम से जब उन्होंने बिक्री के दस्तावेज निकलवाए तो सामने आया कि विक्रेता की जगह कपिल वर्मा का फोटो और हस्ताक्षर थे, जबकि खरीदार के स्थान पर बाबूराम मौर्या (निवासी मोहल्ला हाथीपुर, कोतवाली सदर) का फोटो और हस्ताक्षर थे।
फर्जी दस्तावेजों से हुआ सौदा
बिक्री के लिए 29 अक्टूबर 2016 को कपिल वर्मा और बाबूराम मौर्या के बीच एक लाख रुपये का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी हुआ था। रामसागर वर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन कभी बेची ही नहीं, फिर भी कपिल वर्मा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसे बाबूराम मौर्या के नाम कर दिया और एक लाख रुपये हासिल कर लिए।
थानाध्यक्ष हेमंत राय ने बताया कि रामसागर वर्मा की शिकायत पर आरोपी कपिल वर्मा और बाबूराम मौर्या के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।