Lakhimpur Kheri News: 12 से 18 फरवरी तक बिजली कटौती का रोस्टर जारी, जल्द करें पानी की व्यवस्था

लखीमपुर खीरी। बिजली वितरण खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि आरडीएसएस योजना के तहत बिजली लाइनों पर काम किया जाएगा। इस कारण 12 फरवरी से 18 फरवरी तक विभिन्न इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पेयजल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए पहले से तैयारी कर लें।

बिजली कटौती का रोस्टर

  • 12 फरवरी: हाथीपुर, गुलजारनगर, राजगढ़, गोटैयाबाग हरिजन बस्ती, कमलापुर, बेहजम रोड से शिव कॉलोनी तक, रामापुर, नौरंगाबाद।
  • 13 फरवरी: डेली डोज मेला रोड, टीचर कॉलोनी, सेठ घाट रोड, डीके टिम्बर, रामनगर।
  • 14 फरवरी: कृष्णा टॉकीज, दुर्बल आश्रम, शिव कॉलोनी, सुंदरपुरम।
  • 15 फरवरी: गोला रोड प्रधान चक्की, ईदगाह, हाथीपुर, गुलजारनगर, रामापुर, नौरंगाबाद का पूर्ण फीडर।
  • 16 फरवरी: वात्सल्य अस्पताल, राजगढ़, रामनगर, डेली डोज मेला रोड, टीचर कॉलोनी, सेठ घाट रोड, बेहजम रोड से शिव कॉलोनी तक।
  • 17 फरवरी: डीके टिम्बर, सुंदरपुरम, रानीगंज, दुर्बल आश्रम, ब्लॉक ऑफिस से देवकली रोड तक।
  • 18 फरवरी: गोटैयाबाग हरिजन बस्ती, शिव कॉलोनी, गुलजारनगर, हाथीपुर, रामापुर, नौरंगाबाद का पूरा फीडर।

अधिशासी अभियंता ने शहरवासियों से बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है और आग्रह किया है कि पानी की आपूर्ति को लेकर पहले से इंतजाम करें।

यह भी पढ़े - Ballia News: कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.