- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच मारपीट, गंभीर आरोप लगे
Lakhimpur Kheri News: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच मारपीट, गंभीर आरोप लगे
लखीमपुर खीरी। गुरुवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय (बीईओ) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पीआरडी जवान और बीईओ के बीच जमकर हाथापाई हो गई। घटना से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गरिमा सिंह ने मामले की शिकायत जिला युवा कल्याण अधिकारी अनिल तिवारी से की। प्रारंभिक जांच में जवान को दोषी पाया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जवान का पलटवार, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं, आरोपी जवान ओमप्रकाश ने बीईओ और उनके पति पर रिश्वत लेकर ड्यूटी लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। जवान का दावा है कि बिना पैसे दिए किसी जवान की ड्यूटी नहीं लगाई जाती। आरोप है कि बीईओ के पति राघवेंद्र ही यह तय करते हैं कि किस जवान को कहां ड्यूटी मिलेगी और इसी के एवज में रुपये वसूले जाते हैं। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि बीईओ की शिकायत पर जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
