Lakhimpur Kheri News: पीआरडी कार्यालय में जवान और बीईओ के बीच मारपीट, गंभीर आरोप लगे

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय (बीईओ) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पीआरडी जवान और बीईओ के बीच जमकर हाथापाई हो गई। घटना से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीईओ गरिमा सिंह ने आरोप लगाया कि 16 अप्रैल को जब वह सरकारी कार्य से अपने शाहपुरा कोठी स्थित कार्यालय गई थीं, तब उनके साथ उनका बच्चा भी था। तभी पीआरडी जवान ओमप्रकाश, निवासी सिंगारपुर, वहां आया और ड्यूटी न लगने को लेकर गुस्से में आ गया। बीईओ के अनुसार, जवान ने उनके बच्चे को धक्का दिया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही, कार्यालय में मौजूद कुछ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। बीईओ ने बताया कि मारपीट की जानकारी उन्होंने तुरंत अपने पति राघवेंद्र को दी, जिनके आने पर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़े - कानपुर: तेज रफ्तार बनी मौत का सबब, सड़क हादसे में तीन लोगों की जान गई, परिवारों में मचा कोहराम

गरिमा सिंह ने मामले की शिकायत जिला युवा कल्याण अधिकारी अनिल तिवारी से की। प्रारंभिक जांच में जवान को दोषी पाया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जवान का पलटवार, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं, आरोपी जवान ओमप्रकाश ने बीईओ और उनके पति पर रिश्वत लेकर ड्यूटी लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। जवान का दावा है कि बिना पैसे दिए किसी जवान की ड्यूटी नहीं लगाई जाती। आरोप है कि बीईओ के पति राघवेंद्र ही यह तय करते हैं कि किस जवान को कहां ड्यूटी मिलेगी और इसी के एवज में रुपये वसूले जाते हैं। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि बीईओ की शिकायत पर जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.