- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Lakhimpur Kheri News: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

पलिया कलां (लखीमपुर खीरी): पलिया में बुधवार सुबह एक निजी बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बलविंदर सिंह, निवासी कबीरगंज (थाना हजारा, जनपद पीलीभीत), बस कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पाए गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और सहकर्मियों ने बताया कि बलविंदर हाल के दिनों में तनावग्रस्त नजर आ रहे थे और नशे की आदत भी थी। बुधवार सुबह उन्होंने खुद को अस्वस्थ महसूस करते हुए पास की एक मेडिकल दुकान से दवा ली थी, जिसके बाद यह घटना हुई।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रारंभिक जांच जारी है। फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पलिया क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं परिजन बलविंदर की मौत से गहरे सदमे में हैं।