- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: पूर्व प्रधान के होली मिलने पर बवाल, भाजपा सेक्टर अध्यक्ष पर फायरिंग, मामला तूल...
Lakhimpur Kheri News: पूर्व प्रधान के होली मिलने पर बवाल, भाजपा सेक्टर अध्यक्ष पर फायरिंग, मामला तूल पकड़ा

लखीमपुर खीरी/उचौलिया: लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के भिलावां गांव में सोमवार देर रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब पूर्व प्रधान के होली मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि और भाजपा सेक्टर अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रधान प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ रमाकांत मिश्रा और उनके परिवार पर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
गुरमेज सिंह के पास रायफल थी, जबकि उसके साथियों के पास फरसा और तलवारें थीं। आरोप है कि जमीर अहमद के होली मिलने आने से नाराज होकर गुरमेज सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रमाकांत ने इसका विरोध किया तो गुरमेज सिंह ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपियों ने तलवार और फरसा से हमला करने की कोशिश की, लेकिन रमाकांत और उनके परिवार ने घर में छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
थार से कुचलने की कोशिश और मारपीट
इस दौरान गुरमेज सिंह ने अपनी तेज रफ्तार थार गाड़ी से धर्मकांटा गाजी मार्केट स्थित 74 नंबर चौराहे पर बैठे लोगों को कुचलने की कोशिश की, जिससे वहां पड़ी कुर्सियां टूट गईं। इस घटना में बूथ अध्यक्ष अवधेश गुप्ता पुत्र कंधई लाल बाल-बाल बच गए। इसके अलावा, दुकान पर बैठे वहीद पुत्र तुराब (निवासी गदमापुर) को भी लाठी-डंडों से पीटा गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में आरोपी तलवारें और फरसा लेकर घूमते और दुकान के सामने एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। भाजपा सेक्टर अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष का भी आरोप
दूसरी ओर, गुरमेज सिंह ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि जब वह मोहम्मदी से अपने वाहन से भिलावां जा रहे थे, तभी 74 नंबर चौराहे पर रमाकांत मिश्रा, जमीर, मंगल, जाविद, नौशाद और वहीद ने उनकी गाड़ी जबरन रुकवाई और उन पर हमला कर दिया। गुरमेज ने आरोप लगाया कि जब वह भागने लगे तो जमीर और मंगल ने उन पर फायरिंग कर दी।
प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि रमाकांत मिश्रा की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गुरमेज सिंह की तहरीर पर जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।