- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: प्रभारी मंत्री ने किया खीरी थाना निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि
Lakhimpur Kheri News: प्रभारी मंत्री ने किया खीरी थाना निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

लखीमपुर खीरी: जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खीरी थाना पहुंचे। वहां उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और सब कुछ संतोषजनक मिलने पर थाना प्रभारी की सराहना की।
पूर्व नियोजित था निरीक्षण, व्यवस्थाएं रही चाक-चौबंद
इन बिंदुओं पर की गई जांच:
- थाना परिसर का निरीक्षण
- लॉकअप, मालखाना और मेस की व्यवस्था
- महिला सुरक्षा डेस्क की स्थिति
- सीसीटीएनएस कार्य और अभिलेखों की जांच
- विवेचना डायरी, वारंट रजिस्टर का अवलोकन
पब्लिक से ली पुलिस की कार्यशैली की जानकारी
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मौजूद फरियादियों और नागरिकों से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर फीडबैक लिया। लोगों ने खीरी थाना पुलिस को मित्रवत और सहयोगी बताया। इसके बाद उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की।
प्रभारी निरीक्षक की प्रशंसा
थाने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त और प्रभावी पाकर प्रभारी मंत्री ने प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय की खुलकर तारीफ की।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलने की बात कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही।