- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या...
Lakhimpur Kheri News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या का आरोप

निघासन (लखीमपुर खीरी): थाना निघासन क्षेत्र के गांव सहतेपुरवा मजरा लुधौरी में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे जहरीला पदार्थ देकर मार डाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, आशा के कोई संतान नहीं थी, जिसको लेकर भी उसे ताने दिए जाते थे और बांझ कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। अजय कुमार का आरोप है कि शुक्रवार की रात आशा के पति मुकेश ने अपने परिजनों – भाई रोहित, पिता जगदीश और मां जगरानी के साथ मिलकर उसकी बहन की पिटाई की और फिर पेय पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखकर कोहराम मच गया। अजय कुमार ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि महिला की मौत जिला अस्पताल में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।