- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: आपसी कलह में दंपती ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा मातम
Lakhimpur Kheri News: आपसी कलह में दंपती ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा मातम

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान क्षेत्र के गांव नकहा पिपरी सासिया कॉलोनी में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आपसी कलह के चलते एक दंपती ने एक ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में दोनों के शव उतार लिए गए और मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी गई। मृतका का भाई सोनू अपनी मां मुन्नी देवी और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने देखा कि मृतक के परिवार वाले बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार रुकवाया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव की बात सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।