Lakhimpur Kheri News: पेड़ काटने के विवाद में फायरिंग, पूर्व प्रधान समेत चार पर एफआईआर दर्ज

सिंगाही (लखीमपुर खीरी): थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव निबौरिया में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पीड़ित अरविंद कुमार वर्मा, जो भाजपा सिंगाही मंडल के महामंत्री हैं, ने बताया कि उनकी कृषि भूमि गांव दरेहटी में स्थित है, जहां यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे। पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने यह पेड़ बेच दिए थे। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे ठेकेदार मजदूरों के साथ पेड़ काटने पहुंचा, तभी गांव निबौरिया निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा, आशीष कुमार, अजय कुमार और राकेश कुमार वहां आ धमके।

यह भी पढ़े - ट्रक की चपेट में आने से एंबुलेंस हादसा, गर्भवती महिला सहित चार की मौत, दो घायल

आरोप है कि वीरेंद्र वर्मा के पास लाइसेंसी बंदूक, आशीष के पास डंडा, अजय के पास बांका और राकेश के पास लोहे की रॉड थी। सभी ने गाली-गलौज करते हुए पेड़ काटने से रोका और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पूर्व प्रधान ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के किसान मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिंगाही में तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लाइसेंस होगा निरस्त

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान द्वारा फायरिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में आरोपी को गोली चलाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली है और लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: गाजीपुर में शादी के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा, दूल्हे की मौत, मां गंभीर, दुल्हन बेहोश Ghazipur News: गाजीपुर में शादी के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा, दूल्हे की मौत, मां गंभीर, दुल्हन बेहोश
गाजीपुर। जिले के जमानियां थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।...
Ballia News: छात्र नामांकन में भारी अंतर पर बीएसए सख्त, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
भारत के सख्त रुख से झुका पाकिस्तान, पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में शामिल होने की पेशकश
करनैलगंज: ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
अब बिजली मीटर का लोड बढ़वाने के लिए नहीं काटनी होगी चक्कर, यूपी में प्रक्रिया हुई पूरी तरह ऑनलाइन

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.