- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: खून से सना मिला दिव्यांग युवक का शव, हत्या की आशंका
Lakhimpur Kheri News: खून से सना मिला दिव्यांग युवक का शव, हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र की महेवागंज पुलिस चौकी के अंतर्गत बालूडीह चौराहा पर बुधवार सुबह एक पैर से दिव्यांग युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव दुकान के सहारे बैठी अवस्था में मिला, और सिर पर गहरे घाव के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
दुकान के बाहर मिला शव, इलाके में मची सनसनी
पुलिस कर रही पहचान और जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।
फील्ड यूनिट ने जुटाए साक्ष्य
शहर कोतवाल अंबर सिंह की निगरानी में फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कई वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। इन साक्ष्यों की मदद से हत्या के कारण और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों में दहशत, हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस भी हत्या की आशंका को खारिज नहीं कर रही है। मामले की जांच तेजी से चल रही है।