Lakhimpur Kheri News: ट्रैक्टर निकालने के विवाद में खूनी संघर्ष, 10 घायल, चार की हालत गंभीर

नकहा क्षेत्र के पूर्वा झंडी गांव में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले

लखीमपुर खीरी/नकहा: थाना खीरी क्षेत्र के गांव पूर्वा झंडी में ट्रैक्टर निकालने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिससे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिससे 10 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। घायलों को सीएचसी नकहा से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पुरानी रंजिश में बदला ट्रैक्टर का विवाद

ग्राम पंचायत सहजनी के मजरा पूर्वा झंडी में ज्ञान चंद और नरेश मोहन के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी। बुधवार को ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्दी ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में होली के दिन शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध

संघर्ष इतना उग्र हो गया कि मौके पर भगदड़ मच गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नकहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया।

10 घायल, चार की हालत नाजुक

एक पक्ष से – ज्ञानचंद, संतराम, संदीप और 12 वर्षीय सिवा घायल हुए।

दूसरे पक्ष से – नरेश, मोहन, जोगेंद्र और रामू समेत कुल 10 लोग घायल हुए।

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस 108 से सीएचसी नकहा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों से ली तहरीर, मामला दर्ज

चौकी इंचार्ज गौरव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.