- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
लखीमपुर खीरी। जिले के लखीमपुर मार्ग स्थित बाईपास अंडरपास पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बस और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए, और बस का कुछ हिस्सा भी टूटकर घटनास्थल पर गिर गया। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर औरंगाबाद की ओर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर घायल सर्वजीत को एंबुलेंस के जरिए पसगवां सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
सर्वजीत की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस चालक का आत्मसमर्पण
हादसे के बाद बस चालक ने मोहम्मदी कोतवाली के अमीरनगर चौकी पर बस खड़ी कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मैगलगंज पुलिस बस और चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है। घटना ने क्षेत्र में गहरी संवेदना और आक्रोश पैदा कर दिया है।