Lakhimpur Kheri News: मासूम पर हमला, पकौड़ी मांगने पर दुकानदार ने डाला खौलता तेल

धौरहरा: लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के परौरी गांव में आठ वर्षीय बच्चे पर मासूमियत भारी पड़ गई। पकौड़ी मांगने पर नाराज दुकानदार ने उसके चेहरे पर खौलता तेल डाल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गांव का विकास (8), पुत्र धनीराम, खेलते-खेलते पकौड़ी बेचने वाले सुरेश (पुत्र श्रीप्रकाश) की ठेलिया के पास पहुंचा। उस समय सुरेश पकौड़ी बना रहा था। विकास ने पकौड़ी मांगी, लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया। जब बच्चे ने दोबारा पकौड़ी मांगी, तो दुकानदार ने गुस्से में खौलता तेल उसके चेहरे पर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

यह भी पढ़े - कानपुर: दुष्कर्म के आरोपी ने आत्मदाह का प्रयास, फेसबुक पर लाइव आकर दी धमकी

घटना की सूचना मिलते ही कफारा चौकी इंचार्ज अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी सुरेश का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना ने गांव में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.