- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों से लाखों की नकदी और जेवर चोरी
लखीमपुर खीरी: रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों से लाखों की नकदी और जेवर चोरी
बेहजम। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव मूड़ा बुजुर्ग में शनिवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। रिटायर्ड शिक्षक रामदास के घर से ढाई लाख रुपये की नकदी और करीब आठ लाख के जेवर, जबकि रामपाल के घर से 50 हजार रुपये नकद और पांच लाख के जेवर चोरी हुए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन दो घरों में एक ही रात हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोरों ने रामदास के घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित रामपाल के घर को भी निशाना बनाया। यहां भी चोर छत के रास्ते दाखिल हुए और 50 हजार रुपये नकद और पांच लाख के जेवर चुरा ले गए। घटना की जानकारी परिवार को सुबह उठने के बाद हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी नैपाल सिंह, सीओ और थाना नीमगांव पुलिस मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एएसपी ने जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने में पुलिस की लापरवाही सामने आई। पीड़ितों की तहरीर को पांच बार बदला गया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल
डीजीपी के निर्देशों के अनुसार, बड़ी वारदात के बाद घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया जाना चाहिए। लेकिन नीमगांव पुलिस ने न तो घटनास्थल को सुरक्षित किया और न ही तुरंत प्रभावी कार्रवाई की।
ग्रामीणों में दहशत
एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गश्त न के बराबर होती है, जिससे अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पेशेवर गैंग का शक
चोरी की दोनों घटनाओं को पेशेवर गैंग द्वारा अंजाम दिया जाना माना जा रहा है। पुलिस ने आसपास के जिलों के सीमावर्ती थानों से संपर्क कर शातिर अपराधियों का डेटा जुटाना शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।