लखीमपुर खीरी: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के मनिकापुर चौराहे के पास एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर गोला हाईवे पर मनिकापुर चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने मुरादाबाद से अपने घर ईसानगर लौट रहे बाइक चालक उत्तम कुमार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और कार में फंसे बाइक चालक को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े - Rampur News: बीएसएफ जवान अंकुर की हादसे में मौत, परिजन शव के आने का कर रहे इंतजार

पुलिस ने बताया कि बाइक चालक उत्तम कुमार (30) पुत्र गोबरे निवासी बेलागढ़ी थाना ईसानगर की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.