- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर घायल
Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर घायल

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के थाना सिंगाही क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दवा लेकर घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
गांव में पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को देखकर सुमेर ने बाइक सड़क किनारे रोक दी और कार के निकलने का इंतजार करने लगा। लेकिन तभी अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुमेर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कार छोड़कर भागा चालक, पुलिस जांच में जुटी
दुर्घटना के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी निघासन भिजवाया। डॉक्टरों ने सुनीता और कैलाशा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुमेर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, कार जब्त
मां-बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। एसआई केसी तिवारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।