Kaushambi News: जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति का मूल्यांकन किया और वाणिज्यकर, खनन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, तथा परिवहन विभागों को राजस्व वसूली में प्रगति के लिए कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

प्रवर्तन कार्यों में तेजी के निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यों में गति लाने और नगर निकाय एवं नगर पालिका क्षेत्रों में राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में मंझनपुर के अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया

मंडियों और शिकायत निस्तारण पर जोर

मंडियों में प्रवर्तन कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मंडियों में प्रवर्तन कार्यों की मॉनीटरिंग करते हुए तेजी लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) के तहत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

लापरवाही पर चेतावनी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायत निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें स्वयं देखने और निस्तारण सुनिश्चित करने के साथ शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने के निर्देश दिए।

उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में अपर जिलाधिकारी (राजस्व) अरुण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव, उप जिलाधिकारीगण और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.