Kaushambi Crime: कुएं में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, इलाके में मचा हड़कंप

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब शीतला धाम कड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक कुएं से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

दो अप्रैल से लापता था युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान श्रवण के रूप में हुई है, जो सैनी थाना क्षेत्र के डोंडापुर गांव का रहने वाला था। वह दो अप्रैल को निरंकारी मिशन के सत्संग में शामिल होने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कई दिनों तक उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो नौ अप्रैल को सैनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़े - Lucknow Accident: बेकाबू एसयूवी ने संविदा सफाईकर्मी को रौंदा, भागते समय तीन और को मारी टक्कर

कुएं में मिला शव

बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सौरई बुजुर्ग गांव के बाहर एक कुएं में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सैनी और कड़ा कोतवाली की पुलिस टीम अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान श्रवण के रूप में की गई।

हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने श्रवण की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.