- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शव ठिकाने लगाने की कोशिश; पति, सास-ससुर पर दहेज हत्...
Kasganj News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शव ठिकाने लगाने की कोशिश; पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

कासगंज। थाना सहावर क्षेत्र के गांव खतौली में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुरालीजनों पर आरोप है कि उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए भरगैन ले जाकर छिपाने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते मायके पक्ष को सूचना मिल गई, जिन्होंने पुलिस की मदद से शव बरामद कराया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पति समेत ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
अब्दुल हसन का आरोप है कि मंगलवार की रात नाजिमा के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव भरगैन ले जाकर छिपाने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही वह परिजनों और दरियावगंज चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
अब्दुल हसन ने नाजिमा के पति समीम, ससुर रियाज और सास परवीन बेगम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।