Kasganj News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शव ठिकाने लगाने की कोशिश; पति, सास-ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

कासगंज। थाना सहावर क्षेत्र के गांव खतौली में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुरालीजनों पर आरोप है कि उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए भरगैन ले जाकर छिपाने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते मायके पक्ष को सूचना मिल गई, जिन्होंने पुलिस की मदद से शव बरामद कराया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पति समेत ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

पटियाली कस्बे के मोहल्ला टोला निवासी अब्दुल हसन ने बताया कि उन्होंने अपनी 23 वर्षीय बहन नाजिमा की शादी पांच मई 2024 को समीम मोहम्मद (निवासी खतौली, थाना सहावर) के साथ की थी। शादी में सामर्थ्यानुसार दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही बाइक और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर नाजिमा को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: दवा लेने जा रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत

अब्दुल हसन का आरोप है कि मंगलवार की रात नाजिमा के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव भरगैन ले जाकर छिपाने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही वह परिजनों और दरियावगंज चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।

अब्दुल हसन ने नाजिमा के पति समीम, ससुर रियाज और सास परवीन बेगम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सभासद पर जानलेवा हमला, कार हटाने के विवाद में चली गोली, एक आरोपी गिरफ्तार Ballia News: सभासद पर जानलेवा हमला, कार हटाने के विवाद में चली गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
बलिया। बांसडीह कस्बे के वार्ड नंबर 8 में सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर हुए विवाद में वार्ड...
UP ATS की बड़ी सफलता: 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
Bareilly News: बंद पड़े ढाबे में मिला 8-10 माह की बच्ची का शव, शरीर पर खरोंच के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पहलागाम आतंकी हमला: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि
62 की उम्र में रिटायर्ड फौजी को 40 साल की दुल्हन ने लगाया बड़ा चूना, सुहागरात के बाद ले उड़ी नकदी और जेवरात

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.