- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: किशोरी से दुष्कर्म कर दी धमकी, आरोपी फरार; पुलिस ने दर्ज किया केस
Kasganj News: किशोरी से दुष्कर्म कर दी धमकी, आरोपी फरार; पुलिस ने दर्ज किया केस

कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
वारदात के बाद आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा। परिजनों के लौटने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।