- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj News: हाईटेंशन लाइन में दौड़ा करंट, आठ कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
Kasganj News: हाईटेंशन लाइन में दौड़ा करंट, आठ कर्मचारी बुरी तरह झुलसे
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सैलई रोड पर रविवार शाम करीब 6:30 बजे विद्युत पोल पर बिछाई जा रही एचटी लाइन में अचानक 132 केवी का करंट दौड़ गया। इस हादसे में लाइन पर काम कर रहे आठ कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल
2. तुलसी (45 वर्ष), निवासी कुबेर नगरी, थाना सोरों
3. रोहित (24 वर्ष), निवासी भड़पुरा, थाना सदर कोतवाली
सामान्य रूप से घायल
1. दीपक (28 वर्ष), निवासी भिटौना
2. रोहित (22 वर्ष), निवासी भिटौना
3. जोगिंदर (35 वर्ष), निवासी कुबेर नगरी
4. महेश (25 वर्ष), निवासी नगला ढक, थाना सिकंद्राराऊ
5. ललित कुमार (22 वर्ष), निवासी भड़पुरा
इन घायलों को अशोकनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि रोहित (24 वर्ष) को जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
घटना में विभाग की लापरवाही उजागर
इस हादसे के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही स्पष्ट हो गई। किसी भी विभागीय अधिकारी ने घायलों का हाल जानने की जहमत नहीं उठाई।
विद्युत विभाग के सुपरवाइजर शेर सिंह के मुताबिक, यह काम अलीगढ़ की एक ठेकेदार कंपनी मैसर्स जितेंद्र कुमार द्वारा कराया जा रहा था। ऊपर गुजर रही 132 केवी की हाईटेंशन लाइन से अचानक करंट एचटी लाइन में आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सदर क्षेत्राधिकारी आंचल सिंह चौहान, और कोतवाल लोकेश भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जेई विजेंद्र सिंह ने बताया कि सैलई रोड पर बिछाई जा रही एचटी लाइन के ऊपर से 132 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। अचानक करंट प्रवाहित होने के कारण हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।