- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- Kasganj Crime News: पिता की डांट से आहत 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
Kasganj Crime News: पिता की डांट से आहत 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
पटियाली: कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के नगला मानसी गांव में पिता की डांट से आहत 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन पहले किसी बात को लेकर पिता ने प्रीति को डांटा था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में थी।
घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर राधेश्याम मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फोरेंसिक टीम की जांच
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सबूत एकत्र किए और बताया कि जांच के लिए इन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं।