कानपुर: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, डीएम ने मदद का भरोसा दिया

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक ऊंची पहाड़ी से खाई में गिरने से चार जवानों की शहादत हो गई। इस हादसे में कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के निवासी पवन यादव, पुत्र सत्येंद्र सिंह, ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

परिजनों से मिले सपा विधायक

बलिदानी पवन यादव के घर आर्यनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पहुंचे। उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दु:ख की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी से फोन पर बात कर परिवार की स्थिति से अवगत कराया।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी का आश्वासन

जिलाधिकारी ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कहा कि बलिदानी के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

सपा नेताओं की उपस्थिति

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण मुनीन्द्र शुक्ला, सर्वेश यादव, विनय कोरी, बबलू मिश्रा, नीशू यादव और पारूल तिवारी सहित अन्य पार्टी नेता भी बलिदानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

इस दुखद घटना ने पूरे गांव और क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। मां भारती के वीर सपूत को क्षेत्रवासियों और नेताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.