- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- पहलागाम आतंकी हमला: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार, C...
पहलागाम आतंकी हमला: घर का इकलौता चिराग था शुभम, कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि

Kanpur News। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घरों तक पहुंचने लगे हैं। बुधवार देर रात कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का शव उनके आवास पर लाया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। शुभम का अंतिम संस्कार आज कानपुर में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

बुधवार देर रात शुभम द्विवेदी और नेपाल निवासी सुदीप उपाने के पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट लाए गए थे, जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनों शवों को उनके-अपने घरों के लिए रवाना किया गया।
CM योगी ने जताई संवेदना, परिजनों को दिया भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।