- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के व्यापारी की मौत, पत्नी घायल
Kanpur News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के व्यापारी की मौत, पत्नी घायल

कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। हमले के दौरान आतंकियों ने उनसे नाम पूछकर सिर पर गोली मार दी। उनकी पत्नी एशान्या गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश हो गईं।
घुड़सवारी के दौरान हुआ हमला
परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
गोलीबारी की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सेना मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शुभम की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना जब पहाड़ी के नीचे मौजूद बाकी परिजनों को मिली तो वे भी मदद के लिए दौड़े। देर शाम शुभम के शव की पहचान होने पर परिजनों ने कानपुर में घरवालों को सूचना दी।
12 फरवरी को हुई थी शादी, 17 अप्रैल को गए थे कश्मीर
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी कानपुर के जाने-माने सीमेंट कारोबारी हैं। परिवार मूल रूप से महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव का निवासी है, वर्तमान में चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रह रहे हैं। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी और 17 अप्रैल को वे पत्नी और पूरे परिवार के साथ कश्मीर घूमने निकले थे। बुधवार को उनकी वापसी तय थी, लेकिन एक दिन पहले ही यह त्रासदी घट गई।
बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
घटना को लेकर अभी तक जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
आतंकियों ने पूछे थे नाम, पढ़वाया था कलमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हमले से पहले पर्यटकों से नाम पूछा और कुछ से कलमा पढ़ने को कहा। जो लोग ऐसा नहीं कर सके, उन्हें गोली मार दी गई।
इस निर्मम हमले ने देश को एक बार फिर झकझोर दिया है। कानपुर के व्यापारी परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।