Kanpur News: युवक ने लगाई फांसी, परिजनों का आरोप— प्रेम संबंध में फंसाकर युवती ने दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेम संबंध के बावजूद युवती ने उस पर झूठी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

झूठी रिपोर्ट से तनाव में था युवक

मृतक आदित्य कश्यप (24) श्याम नगर का निवासी था और बेल्ट कारखाने में मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक, आदित्य के न्यू आजाद नगर सेन पश्चिमपारा निवासी एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध थे। हालांकि, बीते कुछ हफ्तों से दोनों के बीच अनबन थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने पिता-बेटे को किया गिरफ्तार

शनिवार को युवती ने अचानक आदित्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को जब परिजनों ने उसे छुड़वाया, तो वह मानसिक रूप से बहुत परेशान नजर आ रहा था। सोमवार को उसने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने आनन-फानन में आदित्य को मान्यवर कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन बेटे का शव लेकर युवती के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि झूठे मुकदमे के कारण आदित्य ने यह कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती के साथ संबंधों में ऐसा क्या हुआ, जिससे मामला मुकदमे तक पहुंचा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.