- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: जांबाज पायलट सुधीर का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा, बिठूर घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार
Kanpur News: जांबाज पायलट सुधीर का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा, बिठूर घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार
कानपुर: गुजरात के पोरबंदर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में कानपुर के लाल और भारतीय तटरक्षक बल के पायलट सुधीर यादव शहीद हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही उनके पैतृक इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सुधीर का पार्थिव शरीर सोमवार को कानपुर पहुंचना था, लेकिन वह समय पर नहीं आ सका। अब उनका शव आज मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचेगा।
श्यामनगर स्थित घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर
पोरबंदर हादसे में हुई थी दुखद मौत
सुधीर यादव, मूल रूप से कानपुर देहात के शिवली हरिकिशनपुर निवासी नबाब सिंह यादव के छोटे बेटे थे। वे भारतीय तटरक्षक बल में पायलट के रूप में कार्यरत थे। रविवार को पोरबंदर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सुधीर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उनके बड़े भाई धर्मेंद्र ने जानकारी दी कि यूनिट के अधिकारी सुधीर का पार्थिव शरीर राजकोट से विशेष विमान के माध्यम से अहमदाबाद ले गए और वहां से आज सुबह लखनऊ लाया जाएगा।
बिठूर घाट पर होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पार्थिव शरीर को श्यामनगर स्थित घर पर श्रद्धांजलि के लिए रखने के बाद इसे शाम को एयरफोर्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में ले जाया जाएगा। बुधवार सुबह पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव शिवली हरिकिशनपुर ले जाया जाएगा, जहां परिजनों और ग्रामीणों को अंतिम दर्शन का मौका मिलेगा। इसके बाद बिठूर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सुधीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।