- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: पान मसाला कारोबारियों पर सख्ती, मामला सीएम योगी तक पहुंचा, कारोबारियों ने दी पलायन की च...
Kanpur News: पान मसाला कारोबारियों पर सख्ती, मामला सीएम योगी तक पहुंचा, कारोबारियों ने दी पलायन की चेतावनी
कानपुर: यूपी के कानपुर में पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कर विभाग की सख्ती से नाराज पान मसाला कारोबारियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शनिवार को कानपुर के व्यापारी बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया है।
सीएम योगी तक पहुंचा मामला
कर विभाग की सख्ती
हाल के दिनों में कर विभाग ने पान मसाला फैक्ट्रियों के बाहर 24 घंटे निगरानी के लिए सचल दल तैनात कर दिए थे। यह कदम कारोबारियों को नागवार गुजरा और उन्होंने इसका तीखा विरोध किया। विभाग ने प्रस्ताव रखा कि यदि कारोबारी अपनी फैक्ट्रियों के सभी सीसीटीवी कैमरों तक कर विभाग को पहुंच देते हैं, तो निगरानी हटा दी जाएगी।
कारोबारियों की चेतावनी
कारोबारियों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की शर्त को खारिज कर दिया। विरोध के चलते एक फैक्ट्री ने अपना कारोबार हिमाचल प्रदेश शिफ्ट कर लिया, जबकि चार अन्य फैक्ट्रियां मध्य प्रदेश जाने की तैयारी में हैं। इस बीच, एक जोन में निगरानी हटाई गई, लेकिन 24 घंटे के भीतर दूसरे जोन की फैक्ट्रियों पर निगरानी शुरू हो गई, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।
राजनीतिक विवाद का रूप लेता मामला
यह मुद्दा अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इसे सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों का परिणाम बताया। शनिवार को कानपुर के घंटाघर चौराहे पर व्यापारियों द्वारा बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
व्यापारियों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, भाजपा सूत्रों के अनुसार, सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही समाधान की दिशा में कदम उठाएगी।
क्या निकलेगा समाधान
पान मसाला उद्योग से जुड़े इस विवाद ने न केवल व्यापारियों बल्कि राजनीतिक दलों और सरकार का भी ध्यान खींचा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस विवाद को कैसे सुलझाती है और कारोबारियों की समस्याओं का समाधान निकाल पाती है या नहीं।