- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 6 में जनता की समस्याएं सुनीं, पानी और आवारा पशुओं के मुद्...
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडे ने वार्ड 6 में जनता की समस्याएं सुनीं, पानी और आवारा पशुओं के मुद्दों पर दिया समाधान का आश्वासन
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने "महापौर आपके वार्ड में" अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड 6, कारवालो नगर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी 18 समस्याओं को सुना, जिनमें से 6 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया। बाकी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पानी की समस्या पर दिया एक माह में समाधान का भरोसा
आवारा पशुओं को लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
महापौर ने आवारा पशुओं की समस्या पर भी गंभीरता से ध्यान दिया। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से आवारा पशुओं को हटाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
रामलीला मैदान और पार्क में जनसुविधाओं पर चर्चा
महापौर ने कारवालो नगर के रामलीला मैदान और पार्क के रखरखाव को लेकर अधिशासी अभियंता और उद्यान अधीक्षक से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि पार्क में सुबह टहलने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वहां किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति न दी जाए।
महापौर आपके वार्ड में अभियान
गौरतलब है कि महापौर प्रमिला पांडे ने नए साल की शुरुआत में "महापौर आपके वार्ड में" कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके तहत वे शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर जनता दरबार लगाती हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करती हैं। इस पहल का उद्देश्य जनता को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर ही एक प्रभावी मंच प्रदान करना है।