Kanpur News: "मेरे पति को मार दिया... मुझे भी मार दो" आतंकियों के सामने रोती रही आशान्या

कानपुर (उत्तर प्रदेश): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी की दर्दनाक हत्या कर दी गई। सबसे दिल दहला देने वाली बात यह रही कि यह सब कुछ उनकी नवविवाहिता पत्नी आशान्या की आंखों के सामने हुआ।

शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। वे सीमेंट व्यवसाय से जुड़ी एक ट्रेडिंग कंपनी चलाते थे। 16 अप्रैल को वह अपनी पत्नी आशान्या और परिवार के अन्य नौ सदस्यों के साथ छुट्टियां मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। परिवार पहले सोनमर्ग और गुलमर्ग घूम चुका था और मंगलवार को पहलगाम में रुका हुआ था।

यह भी पढ़े - Ballia News: लापता छात्र का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी के अनुसार, मंगलवार दोपहर शुभम और आशान्या ने पहलगाम में घुड़सवारी करने का निर्णय लिया, जबकि बाकी परिजन होटल में ही ठहरे थे। इसी दौरान दो-तीन आतंकवादी उनके पास पहुंचे और पहचान पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

चश्मदीद आशान्या गिड़गिड़ाती रही—"मेरे पति को मार दिया... अब मुझे भी मार दो", लेकिन आतंकियों ने उसे कुछ नहीं किया। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि हमलावरों ने शुभम से 'कलमा' पढ़ने को कहा और इनकार पर गोली मार दी। इसके बाद एक आतंकी ने आशान्या से कहा, "अपनी सरकार को बताओ कि हमने तुम्हारे पति के साथ क्या किया।"

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने यह सूचना चाचा मनोज को दी। परिवार अब शव को कानपुर लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुका है।

कानपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है और पुलिस प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.