Kanpur News: कर्ज चुकाने के लिए की लूट, चार लुटेरे गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर के पनकी रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से 78 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मास्टरमाइंड ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज उतारने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

30 दिसंबर की रात रतनपुर के कैलाश एनर्जी कॉरपोरेशन पेट्रोल पंप के मैनेजर हीरा प्रसाद 78 हजार रुपये लेकर पंप मालिक के घर जा रहे थे। पनकी मंदिर पुलिस चौकी के पास पुल पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने चाकू मारकर उनसे रकम लूट ली।

यह भी पढ़े - महाकुंभ मेला: झूसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

गिरफ्तारी का पूरा मामला

पनकी पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल उर्फ मलखान (रतनपुर डूडा कॉलोनी निवासी) और उसके तीन साथियों—अंकित कमल उर्फ कल्लू रंगा (मंधना थाना बिठूर), शुभम, और रवि राजपूत (गोविंद नगर निवासी)—को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹18,700 नकद, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, और तीन मोबाइल बरामद किए। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी एक व्यक्ति का ₹4.50 लाख का कर्ज चुकाने के लिए मलखान ने तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी की और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

कैसे पकड़ में आए आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाईं और पेट्रोल पंप से घटनास्थल तक के 678 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गुजैनी में ट्रेस किया गया। वहां से वे रकम का बंटवारा कर अलग-अलग रूट से भाग गए। गुरुवार शाम, हाईवे पर कपली अंडरपास के पास चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और आरोपियों से पूछताछ में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.