Kanpur News: घर के बाहर खड़े वाहनों में आग, CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध

कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के ओमपुरवा इलाके में मंगलवार तड़के एक सिरफिरे ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप की मदद से आग बुझाई। पीड़ित वाहन मालिक ने पुराने विवाद के चलते इलाके के एक परिवार पर आगजनी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओमपुरवा निवासी सर्राफ राज वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी बाइक भी जलने लगी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: फर्जी अंक पत्र से डाक विभाग में दो युवकों ने हासिल की नौकरी, केस दर्ज

शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने तुरंत बाहर खड़े अन्य तीन वाहनों को हटाया और आग बुझाने की कोशिश की। सबमर्सिबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया गया।

CCTV फुटेज में संदिग्ध कैद

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आते हुए दिखाई दिया।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्ध की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।

पीड़ित का आरोप

राज वर्मा ने इलाके के एक परिवार पर पुराने विवाद के चलते इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.