Kanpur News: युवती की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड, अश्लील कमेंट्स करने वाले युवक पर FIR दर्ज

कानपुर: कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने शिकायत की है कि आरोपी ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अश्लील टिप्पणियां कीं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

24 वर्षीय पीड़िता, जो बेनाझाबर की निवासी है, ने बताया कि उसे अपनी सहेली के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली। सहेली ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो तब बनाया गया था, जब वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रही थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया बनेगा स्मार्ट नगर पालिका, DM ने 2 करोड़ रुपये के कार्यों को दी मंजूरी

पीड़िता का कहना है कि आरोपी, संदीप, पहले भी उसे परेशान करता था और अश्लील टिप्पणियां करता था। वह काफी समय से इस व्यवहार को नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन इस बार घटना की जानकारी मिलने पर उसने तुरंत 1090 पर शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने बताया कि हाल ही में उसने सीने में गांठ के ऑपरेशन के कारण शारीरिक और मानसिक तनाव झेला है। इस घटना ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है।

इस मामले में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी संदीप के खिलाफ आईटी एक्ट और अश्लील इशारे करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.