Kanpur News: बारात में झड़प, युवक की पिटाई के बाद मौत

कानपुर। बिल्हौर-ककवन थाना क्षेत्र के आइमा गांव में 3 फरवरी को स्वर्गीय राकेश वर्मा की पुत्री की बारात तिर्वा क्षेत्र के एक गांव से आई थी। इसी दौरान बारातियों और जनातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें बाराती इन्द्रभान को गंभीर चोटें आईं।

आरोप है कि बंदना पैलेस के सामने कुछ युवकों से कहासुनी हुई, जिसके बाद चार नामजद और 8-10 अन्य युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान इन्द्रभान को धक्का देकर उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दी गई। गंभीर रूप से घायल इन्द्रभान को ककवन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर बलिया के पत्रकारों में आक्रोश, शोकसभा का आयोजन

इस मामले को कुछ दिन तक दबाए रखा गया, लेकिन बाद में मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिवा (पुत्र विनोद), रितिक सोनी, विवेक (पुत्र सोभरन) और लकी पंडित (पुत्र मल्लू पंडित) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा। पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.