- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का मामला, पुजारी ने पूजा का झांसा देकर फंसाया, बहन ने ल...
Kanpur News: ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का मामला, पुजारी ने पूजा का झांसा देकर फंसाया, बहन ने लगाए गंभीर आरोप
कानपुर: कानपुर के हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र के गड़रिया मोहाल में शनिवार शाम ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रिया कठेरिया की उसके मंगेतर अजय मिश्रा ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 32 बोर की पिस्टल की मैगजीन बरामद की है। रविवार को महिला का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें पता चला कि गोली प्रिया की बाईं ओर लगी थी। गोली से उसके दिल, लिवर और अन्य महत्वपूर्ण अंग क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
शनिवार शाम करीब 7:20 बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अजय ने प्रिया को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मकान मालिक की बेटी रागिनी नीचे आई, जिसने प्रिया को जमीन पर गिरे हुए और अजय को भागते हुए देखा। पुलिस को पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीरें मिली हैं।
पोस्टमार्टम और पुलिस जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गोली लगने से प्रिया के दिल और लिवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गोली उसके शरीर में पीछे की पसलियों में फंसी मिली। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अजय की कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है और पता लगा रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई।
प्रिया के पिता के इलाज का झांसा
प्रिया की बहन अंजू ने बताया कि अजय पुजारी बनकर उनके पिता के कैंसर को ठीक करने का झांसा देता था। वह कहता था कि विशेष पूजा करने से उनके पिता पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उसने गंगा किनारे कई पूजा कराईं, इसी दौरान प्रिया और अजय के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
तमंचा लेकर किया था पीछा
अंजू ने खुलासा किया कि अजय ने एक बार प्रिया का तमंचे के बल पर पीछा किया और उसे धमकी दी। वह कहता था कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो ऐसी पूजा कर दूंगा कि पिता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अंजू ने कहा कि प्रिया अपने पिता से बहुत जुड़ी हुई थी और इसी कारण अजय की बातों में आ गई। अगर उसने यह सब घरवालों को बताया होता, तो आज वह जिंदा होती।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।