Kanpur News: योग शिक्षिका की मौत का मामला, अज्ञात ऑटो चालक पर केस दर्ज, 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर में हुई सड़क दुर्घटना में योग शिक्षिका की मौत के मामले में उनके भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घटना स्थल से लेकर आठ किलोमीटर तक 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अब तक ऑटो का कोई सुराग नहीं मिला है। कोहरे के कारण फुटेज धुंधली होने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं।

घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला

सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखा कि तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सामने से टक्कर मारी, जिससे शिक्षिका उछलकर सड़क पर गिरीं और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: घर से मिले शराब की होम डिलीवरी के पैम्फलेट, आरोपी पर मामला दर्ज

हादसे का विवरण

बर्रा-1 निवासी योग शिक्षिका अन्नपूर्णा मंगलवार रात काकादेव में योगा क्लास लेने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थीं। गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम के पास एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

भाई ने दर्ज कराई शिकायत

मृतका के भाई राज चतुर्वेदी ने गुरुवार को गुमटी नंबर पांच स्थित काकादेव थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने का मामला दर्ज कराया।

डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार हादसे के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अब तक 200 से ज्यादा कैमरों की जांच हो चुकी है।

फुटेज में दिखा लहराता ऑटो

पुलिस को एक फुटेज मिला है जिसमें हादसे से पहले ऑटो लहराते हुए आता दिख रहा है। शिक्षिका एक कार के पीछे स्कूटी चला रही थीं। जैसे ही उन्होंने गली में मुड़ने का प्रयास किया, ऑटो चालक ने सामने से टक्कर मारी और फरार हो गया। वीडियो में यह भी दिखा कि शिक्षिका सड़क पर गिरीं, लेकिन वहां से गुजरते वाहन उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ते गए।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.